Star Screen Awards 2018: Deepika Padukone और Ranveer Singh ने अपने लुक से उड़ाए सबके होश | Boldsky

2018-12-17 49

Newlyweds Ranveer Singh and Deepika Padukone set the red carpet on fire with their ‘oh-so-hot' look and we're totally rooting for this couple. That Deepika Padukone and Ranveer Singh make for a stylish couple is a fact. While Deepika is known for her comfortable yet chic sense of style, Ranveer has made a name for himself in the fashion industry with his quirky outfits. The duo was recently seen shelling out some major fashion goals at the Star Screen Awards.

#DeepikaRanveer #StarScreenAwards #DeepikaPadukone

स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2018 का आयोजन किया गया. रेड कारपेट पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने ग्लैमर का जलवा बिखेरा. इस इवेंट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी शिरकत की. दोनों ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. दीपवीर कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट में थे. दीपिका ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी. साथ उन्होंने हाई बन भी बनाया हुआ था. इस पूरे लुक को बेहतर बनाने के ल‍िए एक्ट्रेस ने स्मोकी आई मेकअप और न्यूड कलर की लिपस्टिक लगाई थी. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो वो भी ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे.